Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश ने किसान आंदोलन के समर्थन में गठित की समाजवादी किसान समिति

अखिलेश यादव Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों के रहनुमा बनने की होड़ के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने किसान आंदोलन के समर्थन में ‘समाजवादी किसान समिति’ का गठन किया है।

पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गठित इस समिति में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर मण्डलों के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता रहेंगे।

समाजवादी किसान समिति इस बात पर निगाह रखेगी कि कहीं किसानों के साथ अन्याय न हो। सरकारी उत्पीड़न की कार्यवाहियों का यह समिति रिपोर्ट तैयार करेगी। समाजवादी पार्टी किसानों को उनके हक एवं सम्मान से वंचित नहीं होने देने के लिए प्रतिबद्ध है।

दिल्ली की घटना से किसान के सम्मान को ठेस पहुंची : नरेश टिकैत

समिति में स्वामी ओमवेश,कमाल अख्तर,संजय गर्ग,संजय लाठर,चंदन चैहान,अतुल प्रधान,आशु मलिक,नाहिद हसन,प्रोफेसर सुधीर पंवार,कर्नल सुभाष देशवाल आदि सदस्य नामित किए गए हैं।

Exit mobile version