Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चाचा शिवपाल के लिये अखिलेश ने दिया दिवाली गिफ्ट, छोड़ी एक सीट

akhilesh yadav

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आपने चाचा शिवपाल यादव को दीवाली गिफ्ट के तौर पर उनकी परम्परागत सीट जसवंतनगर पर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी नहीं उतारने का ऐलान किया ।

सपा अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सपा विधानसभा के आगामी चुनाव में जसवंतनगर सीट से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी क्योंकि वो उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की परम्परागत सीट है और वो यहीं से विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं । विधानसभा चुनाव के बाद यदि सपा की सरकार बनती है तो श्री शिवपाल यादव को कैबिनेट मंत्री भी बनाया जायेगा ।

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर किया बड़ा एलान

श्री यादव ने विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस से किसी भी तरह का गठबंधन या सीटों के तालमेल से साफ इंकार किया और कहा कि पार्टी छोटे दलों के साथ तालमेल करेगी ।

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि वहां सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर महागठबंधन को हराया गया । जनता का मिजाज बदलाव का था लेकिन गठबंधन सरकारी मशीनरी के आगे हार गया । उत्तर प्रदेश में भी सात सीटों के उपचुनाव परिणाम पर भी अखिलेश बोले कि जब जिलाधिकारी ,पुलिस के बड़े अधिकारी से सिपाही तक सरकार की मदद में लगे हैं तो जीतने की उम्मीद नहीं की जा सकती ।

उन्होंने आज फिर दोहराया कि भाजपा और कांग्रेस एक जैसे हैं और दोनों से समान दूरी बहुत जरूरी है ।

 

Exit mobile version