समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज देवरिया के दो युवाओं को कम्प्यूटर साइंस में उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन के लिए लैपटाप देकर सम्मानित किया।
सलेमपुर देवरिया के ग्राम रक्सा निवासी सूर्य प्रकाश यादव ने लुधियाना पंजाब से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया है। इसी जनपद के दोगारी (रक्सा) निवासी सुश्री अपर्णा यादव ने रूड़की से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया है। उनके भाई श्री रमेश यादव ने लैपटाप ग्रहण किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में मनाई मकर संक्रांति, कार्यकर्ताओं संग उड़ाई पतंग
श्री यादव ने समाजवादी सरकार के कार्यकाल में मेधावी छात्रो को 18 लाख से ज्यादा लैपटाप दिये थे। सरकार न रहने के बावजूद हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप दिए गए। इसके अतिरिकत अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिए जाने का क्रम अभी भी जारी है।
भाजपा सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी युवाओं को लैपटाप देने तथा शिक्षा संस्थाओं में वाईफाई सुविधा देने का वादा किया था पर चार साल हो गए कहीं किसी को सुविधा नहीं मिली।