समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांधीजी के शहीदी दिवस पर आज पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि आज के ही दिन 1948 को उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।
हत्यारा नफरत और साम्प्रदायिकता की भावना से भरा हुआ था। दुःखद यह है कि वही विचारधारा आज भी जिंदा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचारों का स्मरण करते हुए गांव-गरीब को साथ लेकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए सभी समाजवादियों को एकजुट हो जाना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि सद्भाव का रास्ता सर्वधर्म समभाव का है। स्वाधीनता आंदोलन और संविधान के मूल्यों तथा आदर्शों पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए। गांधीजी ने देश को जगाया और गरीबों की भी आजादी के आंदोलन में भागीदारी रखी।
नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, दो दर्जन मोबाइल समेत दो गिरफ्तार
वह समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित के लिए योजनाएं लागू करने पर बल देते थे और मानते थे कि कल्याणकारी राज्य में सभी को सम्मान, अधिकार और जीवन की सुविधाएं मिलनी चाहिए।