बागपत। जिले के बागपत तहसील क्षेत्र के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहुंचे। उन्होंने बागपत विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कुमारी मायावती (Mayawati) पर तंज कसा।
जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भतीजे-बुआ की सरकार 15 साल तक चली, जिन्होंने कोई विकास नहीं कराया। किसानों का गन्ना भुगतान नहीं मिला। योगी सरकार ने रिकाॅर्ड 1.53 लाख करोड़ रुपये गन्ना भुगतान कराया। उन्होंने कहा कि केवल बागपत में पांच साल में एक्सप्रेस वे बनवाए, 1.82 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने, दो करोड़ घरों में शौचालय देने, 82 लाख लोगों को घर देने तथा 1.82 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस के सिलेंडर देने का काम किया।
गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की मिली धमकी
मोदी ने योजनाओं का लाभ यूपी में भेजा है, जिससे घर-घर तक पहुंचाने का काम योगी जी ने किया। साथ ही महामारी कोरोना से बचाव के लिए सबसे पहले वैक्सीन तैयार करने वाले देशों में भारत शामिल है। यूपी में सबसे ज्यादा टीके लगाने का काम किया। टीके न लगते तो तीसरी लहर में क्या लोग सुरक्षित बच पाते।
सपा सरकार में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 7वें नंबर पर थी। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश में प्रदेश की अर्थव्यवस्था दूसरे स्थान पर है। एक मौका और मिला तो यूपी की अर्थव्यवस्था नंबर एक पर होगी। उन्होंने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये आंकड़ों की बात नहीं करते। उन्हें मात्र इत्र वालों के 250 करोड़ रुपये पकड़े जाने का आंकड़ा याद है। अखिलेश यादव कहते हैं कि सरकार बदला ले रही है। अखिलेश जी बताए इत्र वाले तुम्हारे कौन हैं। वर्ष 2013-14 में मनमोहन सिंह ने यूपी को 66623 करोड़ रुपये दिए, अब मोदी जी ने 2022-23 के बजट में 146500 करोड़ रुपये दिए हैं।
बलिया से है दयाशंकर सिंह का पुराना नाता, पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा सरकार में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ। अखिलेश यादव ने तुष्टीकरण को एक समुदाय विशेष को खुश करने को पीड़ितों को आरोपित बनाकर हजारों नौजवानों को जेल में डाला। आरोपियों को पीड़ित बनाया। क्या कोई इस घटना को भूल सकता है। उन्होंने दस फरवरी को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाने का आह्वान किया।