Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश प्रताप बोले : हाथरस योगी सरकार का रवैया तानाशाही का

akhilesh pratap

akhilesh pratap

कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हाथरस मामले में तानाशाही रवैया अख्तियार किये हुये है।

श्री सिंह ने कहा “हाथरस में सरकार को पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिये लेकिन यह सरकार अपराधियों के साथ खड़ी होती दिख रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय वहां का स्थानीय प्रशासन पीड़ित परिवार का दोष निकालने में लगा है।

उन्होंने कहा कि दोषियों को प्रतिबंधित करने के बजाय पीड़ित परिवार को ही प्रतिबंधित करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। पीड़ित परिवार की आवाज बाहर न जाने पाये, इसलिेए नेताओं और पत्रकारों को पीड़ित के गांव में जाने से रोका जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि वहां किसी राज को छुपाने के लिए सरकार के निर्देश पर वहां का जिला प्रशासन नेताओं और पत्रकारों को रोककर तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है।

रिश्ते शर्मसार : दामाद से अवैध सबंध का विरोध करने पर पत्नी ने की पति की हत्या

श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के आदेश पर पीड़ित परिवार को अपरोक्ष रूप से वहां के जिलाधिकारी धमकी देने का प्रयास कर रहे हैं जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि वहां का जिला प्रशासन बिना सरकार की सहमति से धमकी देने का कार्य करता तो अभी तक अधिकारी निलंबित कर दिये गये होते।

उन्होने कहा कि श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी करना यह दिखाता है कि सरकार का अपराधियों से याराना है। उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम हो चुका है।

Exit mobile version