प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पूर्वांचल विजय रथ यात्रा से डरकर सरकार ने कृषि कानून को वापस लिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने किसानों को बधाई दी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले कानूनों से गरीबों-किसानों को ठगना चाहा।
कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-कानून वापस ले ही लिए। भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी।
किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे है नेता और दल बेरोजगार हो गए : केशव
तीन कृषि कानून को वापस लेने पर समाजवादी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार ने चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया। चुनाव ना होता तो भाजपा किसानों को मरने देती। इसके बाद भी भाजपा अब उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीतेगी।