Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश ने कहा उनकी सरकार आने पर मेडिकल छात्रों को देंगे राहत

अखिलेश यादव Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार आने पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उनके छात्रावास, मेस एवं चिकित्सकीय उपकरणों में जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सैफई दौरे के दौरान श्री यादव ने प्रशिक्षु मेडिकल छात्रो से मुलाकात कर उनकी समस्यायों को जाना। प्रशिक्षु डाक्टरों ने कहा कि पिछली सरकार में दिए गए लैपटाप से प्री मेडिकल कोर्स उत्तीर्ण करने में उन्हें बड़ी मदद मिली। चिकित्सा शिक्षा की बेहतरी के लिये समाजवादी सरकार में अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच से प्रदेश में मेडिकल काॅलेजों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हुई। पूरे राज्य में गरीब से गरीब के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा से भी प्रशिक्षु प्रभावित हैं।

JEE Mains का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना स्कोरबोर्ड

पूर्व मुख्यमंत्री ने छात्रों के समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार आने पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उनके छात्रावास, मेस एवं चिकित्सकीय उपकरणों में जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Exit mobile version