फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने कहा कि पुलिस के जवानो को बदतमीज कहने वाले समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को इसका जवाब जनता को देना होगा।
मौर्य ने गुरूवार को यहां एक चुनावी सभा में कहा कि सपा के गुंडों को पिछले पांच सालों में पुलिस ने ठीक कर दिया जिससे अखिलेश बहुत नाराज है और पुलिस के जवानो को बदतमीज बोल रहे है मगर इसका जवाब उन्हे जनता को देना होगा। वास्तव में वह बौखला गये हैं।
उन्होने कहा कि अखिलेश के स्तरहीन बयान से पता चलता है कि उन्होने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। दो चरण के चुनाव में ही साइकिल उड़कर के सैफई पहुंच गई है। कमल खिल गया है। इसीलिए संतुलन जो बिगड़ रहा है उस का कारण एकमात्र यही है।
पहले चरण में कमल की ऐसी आंधी चली कि साइकिल उड़कर सैफई चली गई : केशव मौर्य
मौर्य ने जनता से कहा कि एक साईकिल का बटन दबाओगे तो एक हजार गुंडों को जन्म देने का काम करोगे। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार के समय बिजली आती नहीं थी और भाजपा के समय बिजली जाती नहीं है। ट्रांसफार्मर जल जाए तो बिना पैसा दिये लगता नहीं था अब बिना पैसा दिये ट्रांसफार्मर लग जाता है।