Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश ने ड्राई रन को बताया ‘नकली अभ्यास’, बोले- सरकारी इंतजामों की खुली पोल

अखिलेश यादव Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

लखनऊ। यूपी में बीते मंगलवार को सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल वाले दिन यहां लापरवाही की एक तस्वीर भी देखने को मिली।

बता दें कि एक कर्मचारी वैक्सीन को साइकिल से लेकर अस्पताल पहुंचा। साइकिल पर वैक्सीन के डिब्बों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा।

भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट कर हमला किया है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के टीका लगाने के ‘नक़ली अभ्यास’ में भाजपा सरकार के सरकारी इंतजाम की असली सच्चाई खुल गयी है, जिस वैक्सीन को लगने से पहले ख़राब होने से बचाने के लिए ठंडे बक्से में जल्दी से जल्दी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना सबसे बड़ी ज़रूरत है उसके लिए सरकार ऐसी जानलेवा लापरवाही न करें।

सीएमओ ने मांगा जवाब

वहीं, मामला सामने आने के बाद सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन से इसका जवाब मांगा है। बता दें कि वाराणसी के जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा के अलावा शहरी इलाके में हेरिटेज अस्पताल लंका और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी और पीएचसी पिंडरा में भी कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया।

Exit mobile version