लखनऊ। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी दलों के नेता यूपी के सीएम योगी से लेकर देश के पीएम मोदी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साध रहे हैं। बीजेपी भी विपक्ष के हमलों का जवाब दे रही है। इसी बीच सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।
दरअसल, पीएम मोदी आज लखनऊ में हैं। मोदी ‘न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव’ की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के इसी कार्यक्रम को लेकर अखिलेश ने उन पर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि, ये महोत्सव का समय नहीं है।
महालया के साथ दुर्गा पूजा शुरू, HC ने दिया कोरोना प्रोटोकॉल का आदेश
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, “यूपी किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है.”
उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2021
बता दें कि, पीएम मोदी का लखनऊ दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब दो दिन पहले ही लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई।