Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश ने कसा तंज, कहा- CM योगी जानते है गंगा गंदी है, इसलिए नहीं लगाई डुबकी

अखिलेश ने कसा तंज, मुख्यमंत्री जी जानते है गंगा गंदी है इसलिए डुबकी नहीं लगाई, अखिलेश ने कसा तंज, कहा- सीएम योगी जानते है गंगा गंदी है, इसलिए डुबकी नहीं लगाई

 

अखिलेश यादव  ने गंगा नदी के गंदा होने का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी ने गंगा नदी में डुबकी इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वह जानते हैं कि गंगा नदी गंदी है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने गंगा की सफाई पर करोड़ों खर्च किए हैं, लेकिन सीएम योगी को पता है कि गंगा में गंदगी है, इसलिए उन्होंने उसमें डुबकी नहीं लगाई।

अखिलेश ने आगे कहा, ‘सवाल यह है कि क्या मां गंगा कभी साफ होंगी? मिल रहे फंड खर्च हो रहे हैं, लेकिन नदी साफ नहीं हुई है।’

श्री श्री रविशंकर ने रामलला के किए दर्शन, बोले- रामभक्तों का जल्द साकार होगा सपना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी (pm modi in varanasi) के ललिता घाट पर जाकर गंगा में डुबकी लगाई थी। वहां वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं।

पीएम के दौरे पर भी अखिलेश ने बयान दिया था, जिसपर विवाद हो गया था। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश ने कहा था, ‘आखिरी समय में वहीं पर रहा जाता है।’ बीजेपी नेताओं ने अखिलेश के बयान को शर्मनाक बताकर उनको घेरा था।

Exit mobile version