सीतापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को जिला कारागार पहुंचे हैं। वह यहां सजायाफ्ता आजम खां (Azam Khan) से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन के मुताबिक करीब एक घण्टे की मुलाकात का वक्त निर्धारित किया गया है।
इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रामपुर लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि जबसे दूसरी बार आजम खां यहां निरुद्ध किये गए हैं तबसे लेकर अभी तक अखिलेश यादव की जेल में यह पहली मुलाकात है।
भारतीय जनता पार्टी हारेगी तो नौकरी मिलेगी : अखिलेश यादव
इस मुलाकात के सियासी मायने बेहद अहम हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ धौरहरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी आनंद भदौरिया, राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, हरगोविंद वर्मा, अनिल वर्मा, राजा ठाकुर व अन्य नेता जेल के अंदर गए हैं।