लखनऊ। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को यूपी सरकार पर पिछड़ों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट करके सवाल पूछा, जब ओबीसी आयोग के सदस्यों ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी, तो उनके जूते उतरवाए गए? जबकि सीएम योगी और उनके कुछ खास लोग बैठक में जूते पहनकर पहुंचे थे।
दरअसल, यूपी के नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के लिए बने ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को सीएम योगी को सौंपी थी। इसके बाद एक फोटो सामने आई जिसमें सीएम योगी को 350 पन्नों की रिपोर्ट सौंपते कुछ अधिकारी दिखे। इस फोटो में सीएम योगी के साथ कुछ लोग जूता पहने दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोग बिना जूते के भी थे। शुक्रवार को जब योगी कैबिनेट से इस रिपोर्ट को मंजूरी मिल गई। इसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसको लेकर ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पिछड़ों और दलितों के साथ भेदभाव के मुद्दे पर BJP सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि जब पिछड़ों के साथ इस तरह का भेदभाव किया जा रहा है, तो वह उनका हक कैसे देंगे? इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को समाजवाद का मूल भी पढ़ने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि ED, इनकम टैक्स और CBI का उपयोग विपक्ष को डराने-धमकाने और सपा को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। बुलडोजर से डराना भाजपा का एजेंडा है। इन्हीं कुनीतियों के चलते समाज का हर वर्ग परेशान है और अब वह भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानें पूरा मामला
अखिलेश ने कहा, आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा का हारना तय है। सपा लोकसभा चुनाव में विजयी होगी। जनता समाजवादी पार्टी के साथ है।