Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… कौन सुने उनकी बातें’, मंगेश यादव एनकाउंटर पर अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला

Akhilesh Yadav

Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav

लखनऊ। सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर का मामला गरमाया हुआ है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अलावा राहुल गांधी ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, सीएम योगी (CM Yogi) ने एनकाउंटर पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अखिलेश पर तीखी टिप्पणी की है। जिसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फिर से ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना?

दरअसल, बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ अंबेडकरनगर के एक कार्यक्रम में सपा और अखिलेश यादव पर हमलावर नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि अगर लूट के दौरान डकैत दुकान में मौजूद किसी ग्राहक को गोली मार देते तो क्या सपा उसकी जान वापस कर पाती? सीएम योगी ने कहा, जब उनका कोई माफिया या डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है, तो ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस ने इनकी दुखती रग पर उंगली रख दी हो। ये चिल्लाने लगते हैं।

इसको लेकर अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि “जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना।”

बकौल अखिलेश (Akhilesh Yadav) – “जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फरार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई खुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता ने ले ली हो, ‘क़ानून-व्यवस्था’ शब्द बनकर रह गये हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गयी हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है।”

‘बीजेपी व सपा चोर-चोर मौसेरे भाई…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मायावती का बड़ा बयान

फिलहाल, मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच एसडीएम लंभुआ विदुषी सिंह द्वारा की जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने इस एनकाउंटर को न्यायसंगत और कानून सम्मत बताया है, लेकिन विपक्षी दलों द्वारा इस पर सवाल उठाए गए हैं।

Exit mobile version