लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा हो रहा है।
श्री यादव (Akhilesh Yadav) ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा “ भाजपा सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का जो पहाड़ खड़ा हो रहा है उसका मूल कारण वसूली करनेवाले नहीं हैं बल्कि वो ‘मुख्य सत्ताधारी’ लोग हैं जो वसूली करवा रहे हैं क्योंकि उनकी आपस की लड़ाई बहुत बड़ी है और पद की प्रधान महत्वाकांक्षा भी।”
उन्होंने (Akhilesh Yadav) कहा “ वसूली, घूस, कमीशन और चंदे से जमा किये जा रहे अकूत धन से दरअसल ‘महापद’ की तैयारी हो रही है। मुख्यकोष को प्रधानकोष से बड़ा किया जा रहा है क्योंकि भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों की यही परंपरा रही है कि जिसके पास ‘महाकोष’ की व्यवस्था होगी, उस की ही प्रधान दावेदारी होगी। महापद की इस प्रतिस्पर्धा में वसूली के कारण हर चीज़ का दाम बढ़ रहा है और आख़िर में इस रस्साकशी में आम जनता को सब ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।”
गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भ्रष्टाचार पर भाजपा को घेरने में लगातार जुटे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वह सवाल उठा चुके हैं। अभी हाल में उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में भाजपा समर्थकों ने अवैध रजिस्ट्रियां कर करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि गरीब जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अवैध खनन, सरकारी जमीनों पर कब्जा और जानवरों के अवैध व्यापार को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं। कई जिलों में पानी की टंकियां और पाइपलाइनें फट गईं, जबकि सड़कों के गड्ढामुक्त अभियान में भी भारी घपले हुए हैं।