पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस रुझानों में बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है। इन रुझानों के बाद से ही ममता बनर्जी की जीत को लेकर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवदी पार्टी अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं का बधाई दी है। अखिलेश यादव ने अपने अंदाज में कहा है कि दीदी जियो दीदी। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों के कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ को जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है। # दीदी_जिओ_दीदी
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।
# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021
बता दें अब तक आए रुझानों में पश्चिम बंगाल में बदलाव नहीं दिख रहा है, यानी यहां सत्ताधारी पार्टी की ही सरकार बरकरार रहती दिख रही है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की दोबारा सरकार बनती दिख रही है। बंगाल में टीएमसी ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़े के मुताबिक टीएमसी 206 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 83 सीटों पर पहुंच गयी है। सबसे बुरा हाल लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का है। रुझानों के मुताबिक गठबंधन सिर्फ एक सीट पर आगे चल रहा है, जबकि दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं।
Bengal Election: TMC ने 193 सीटों पर बनायी बढ़त, नंदीग्राम से ममता आगे
रुझानों में भले ही टीएमसी स्पष्ट बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही हो, लेकिन ममता बनर्जी की चिंता बनी हुई है। ममता बनर्जी नंदीग्राम में बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी से 7 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ती दिख रही हैं। बंगाल का ये विधानसभा चुनाव लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी के लिए आखिरी चुनाव साबित हो सकता है।