लखनऊ। नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रामनवमी की बधाई दे बैठे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी ट्विटर पर यही गलती कर बैठे। हालांकि, ट्रोलिंग के बाद गलती का अहसास होने पर अखिलेश यादव ने पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट किया जिसमें महानवमी की बधाई दी।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ट्वीट करके बताया, आपको एवं आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!। जब लोगों ने इस गलती के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तब अखिलेश को वो ट्वीट डिलीट करना पड़ा। थोड़ी देर बाद अखिलेश ने ट्वीट को हटाकर नया ट्वीट किया, आपको एवं आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं! लेकिन तबतक लोगों ने उनके पिछले ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर नए ट्वीट पर भी उन्हें घेरना जारी रखा।
आपको और आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2021
वही, अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी यूपी ने जमकर तंज कसा हैं। बीजेपी यूपी के हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘जिस अखिलेश यादव को यह तक नहीं पता कि रामनवमी तथा महानवमी में क्या अंतर है, वो ‘राम’ एवं ‘परशुराम’ की बात करते हैं जनता को मत पहनाइए ‘टोपी’, वह आप पर अधिक अच्छी लगती है।
जिस @yadavakhilesh जी को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो 'राम' और 'परशुराम' की बात करते हैं…
जनता को मत पहनाइए 'टोपी', वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है…#BJP4UP pic.twitter.com/ZxlfNVhFZ4
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 14, 2021