Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री के गढ़ में अखिलेश यादव ने रोड शो कर दिखाया दम

वाराणसी। विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के पूर्व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रोडशो (समाजवादी विजय रथ बस) निकालकर पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने का भरपूर प्रयास किया। रथ यात्रा से शुरू विजय रथ खास बस के छत पर अखिलेश के साथ शहर उत्तरी, दक्षिणी और कैंट के प्रत्याशी भी रथ पर सवार रहे।

रोड शो में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर उत्साहित अखिलेश यादव का चेहरा चमक रहा था। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेगा रोड शो के मुकाबले अखिलेश यादव का रोड शो कमतर रहा। बावजूद उन्होंने अपनी ओर से पार्टी को चुनाव के मुख्य फाइट में ले आने के लिए कार्यकर्ताओं और नागरिकों का अभिवादन कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर किया।

पुष्प वर्षा के बीच वाहन पर सवार अखिलेश पार्टी के उम्मीदवारों को जीताने की अपील भी करते रहे। रोड शो के बीच स्वागत पोस्टरों, बैनरों को लेकर सड़क के दोनों ओर खड़े समर्थकों को देख अखिलेश भी उत्साहित नजर आ रहे थे। कार्यकर्ता रास्ते में आतिशबाजी कर जोश दिखाते रहे। रोडशो गुरुबाग, लक्सा होते हुए गिरजाघर चौराहा पहुंचकर समाप्त होगा। रोड शो के बाद अखिलेश यादव लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाजपा की सरकार ने मऊ और गऊ दोनों को सताया है : अखिलेश यादव

बाबतपुर एयरपोर्ट पर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आमने-सामने होकर नारेबाजी करने लगे। एयरपोर्ट पर मौजूद अफसरों ने किसी तरह उन्हें शांत किया। दरअसल, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकल रहे थे उन्हें देखते ही भाजपा कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। उसी समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले थे। उनके स्वागत के लिए खड़े कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे के विरोध में जय अखिलेश का नारा लगाना शुरू कर दिया। इस मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान, पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया।

Exit mobile version