Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाउस टैक्स ले रही है सरकार, जनता को नहीं मिल रही सुविधाएं: अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। सीवेज सिस्टम नहीं है अभी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैसे होगा, उसका कोई रास्ता नहीं है। हाउस टैक्स सरकार ले रही है उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं दे पा रही है। यह बातें सोमवार को अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कही।

नगर निकाय चुनाव-2023 (Nikay Chunav) के अंतर्गत अखिलेश यादव पार्टी महापौर उम्मीदवार हाजी जमीर उल्लाह समेत सभी उम्मीदवारों के लिए जन समर्थन जुटाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बिजली का एक भी कारखाना लगाया हो तो बताएं? जो समाजवादी सरकार में कारखाना लगा भी था, उससे बनने वाली बिजली को भी महंगे रेट पर खरीदने दे रहे हैं।

सपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी-आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों को ताले में बंद कर दो, जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत और उनके संविधान, उनके बताए हुए रास्ते को बदल रहे हैं।

‘…नस्ल खत्म नहीं हुई, अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है’, ट्वीट पर मचा बवाल

इससे पूर्व अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अलीगढ़ पहुंचकर महापौर उम्मीदवार हाजी जमीर उल्लाह समेत पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ 11 मई को होने वाले द्वितीय चरण में मतदान से पूर्व रोड शो किया। इस दौरान वाहन पर बैठकर निकले अखिलेश को देखने के लिए अपार भीड़ सड़कों पर निकल आई।

उन्होंने जनता से चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। रोड शो केबीएस ट्रेडर्स से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सैनेटरी गेट होते हुए शहर के कई इलाकों से गुजरा। उन्होंने भाजपा की नीतियों और झूठे वादों और महंगाई के खिलाफ वोट करने की अपील की।

Exit mobile version