Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिग-21 हादसे में शहीद हुआ मेरठ का लाल, अखिलेश यादव ने जताया दुख

Sqn leader Abhinav Chaudhary

Sqn leader Abhinav Chaudhary

पंजाब के मोगा में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इसमें मेरठ निवासी फाइटर पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। इससे मेरठ में शोक की लहर दौड़ गई है।

बागपत जनपद के पुसार गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी का परिवार मेरठ के गंगासागर काॅलोनी में रहता है। उनके बेटे अभिनव चौधरी वायुसेना मे फाइटर पायलट थे और पठानकोट एयरबेस में तैनात थे। अभिनव की शादी 25 दिसम्बर 2019 को एपेक्स सिटी काॅलोनी निवासी शिवकुमार की बेटी सोनिका उज्ज्वल से हुई थी।

प्रधानमंत्री के ‘सौ पर्सेंट ट्रिपल टी’ के निर्देश पर करेंगे काम : DM

सोनिका ने फ्रांस से एमएससी की पढ़ाई की। अभिनव की शादी पूरी तरह से दहेज रहित करके उनके परिवार ने समाज के सामने एक मिसाल कायम की थी। उन्होंने शादी में केवल एक रुपया लिया था।

बताया जाता है कि अभिनव चौधरी ने आरआईएमसी देहरादून से कक्षा 12 उत्तीर्ण की। इसके बाद अभिनव का चयन एनडीए में हो गया और वह वायुसेना में फाइटर पायलट बन गए। अभिनव की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। किसी के लिए भी इस दुखद समाचार पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।

Exit mobile version