लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को सीबीएसई परीक्षा (CBSE) में 10वीं एवं 12वीं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो छात्राओं से मिले। उन्होंने छात्रा प्रियांसी देशवाल एवं दीपा नामदेव से पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में भेंट की।
सपा अध्यक्ष ने दोनों छात्राओं को लैपटाप देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि प्रियांशी देशवाल गांव बधेव को सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में पूर्णांक 500 में 498 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि दीपा नामदेव जिला शामली को सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 500 में 500 अंक मिले हैं।
सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाईट सफारी
प्रियांशी के साथ उनके पिता अमित कुमार देशवाल तथा भाई गविश देशवाल और दीपा नामदेव के साथ उनके पिता पुष्पेन्द्र कुमार नामदेव मौजूद थे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सलीम शेरवानी, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 सुधीर पंवार एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी की उपस्थिति रहे।