लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के विरुद्ध झूठे मुकदमे दायर कर सरकार द्वारा उनका उत्पीड़न किये जाने की शिकायत की।
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार अखिलेश (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में सपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें आजम खान के साथ किये जा रहे अन्यायापूर्ण रवैये की जानकारी दी। सपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा।
डॉ. राजीव बहल बने आईसीएमआर के महानिदेशक
इसमें उप्र की योगी सरकार पर आराेप लगाया गया है कि सरकार के इशारे पर विद्वेषपूर्ण भावना से आजम के विरुद्ध झूठे और फर्जी मुकदमे दायर किये जा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में अखिलेश के अलावा सपा विधायक मनोज कुमार पारस सहित अन्य पार्टी नेता शामिल थे।