Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रायबरेली के हनुमान मंदिर में अखिलेश यादव ने टेका मत्था, मांगा जीत का आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली दौरे पर हैं। सपा की विजय यात्रा की शुरुआत में अखिलेश यादव ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा की।

अखिलेश यादव समर्थकों के साथ चुरुवा हनुमान मंदिर में पहुंचे और पवन पुत्र की पूजा-अर्चना करके उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत का आशीर्वाद भी मांगा।

हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कांग्रेस के गढ़ से हुंकार भरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब रायबरेली में एम्स बनाने की बात आई तो हमने कहा जहां जमीन चाहिए, सलेक्ट करें। जब जमीन फाइनल हुआ तो सरकार ने फ्री में एम्स के लिए जमीन मुहैया कराई है।

सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर भी जमकर हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा कि लोग ऑक्सीजन के लिए सड़कों पर दौड़ते-भागते रहे। सरकार झूठ बोल रही है। राज्य सरकार रोजगार नहीं दे रही, बेरोजगारों को पीटा जा रहा है।

अखिलेश यादव शुक्रवार को रायबरेली के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। उनकी पहली जनसभा बछरावां कस्बे में किदवई पार्क में हुई। यहां से उनकी विजय यात्रा हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरबख्श गंज के लिए निकली। इसके बाद अखिलेश यादव समर्थकों के साथ कारवां लालगंज में पहुंच जाएंगे। सपा चीफ अखिलेश यादव की बैसवारा डिग्री कॉलेज में जनसभा होगी और इसके बाद वो रात्रि विश्राम करेंगे।

रेप पर भद्दी टिप्पणी करने पर कांग्रेस MLA ने मांगी मांफी, बोले- अब सोच-समझकर बोलूंगा

दूसरे दिन शनिवार को अखिलेश यादव सदर विधानसभा क्षेत्र के मुंशीगंज में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनकी जनसभा ऊंचाहार विधानसभा में होगी। सलोन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव वापस लखनऊ लौटेंगे। खास बात यह है पहली बार अखिलेश यादव कांग्रेस के गढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। वो सभी विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे।

Exit mobile version