समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बजकर 15 मिनट पर बाघम्बरी गद्दी मठ पहुंचें। अखिलेश ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि महाराज को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान उनके साथ सपा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहें। कुछ लोगों को बाहर ही रोका गय।
प्रयागराज अंतिम दर्शन को पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महंत जी की मौत बेहद दुखद है।
CM योगी ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, बोले- समाज के लिए अपूरणीय क्षति
उनकी मौत कैसे हुई है इसके पीछे कौन शामिल है ये सच सबके सामने आना चाहिये। कहा कि समाजवादी पार्टी हाईकोर्ट के सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच की मांग करती है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया। इसमें कहा गया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य महंत नरेंद्र गिरी जी का देवलोकगमन अध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उनकी मृत्यु की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जजों की निगरानी में करा सच सामने लाए सरकार।