Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव ने स्थगित किया रामपुर का दौरा, सीएम योगी करेंगे सभाएं

akhilesh-yogi

akhilesh-yogi

रामपुर। विधानसभा चुनाव की तिथि (14 फरवरी) नजदीक आने के साथ ही जिले का सियासी तापमान भी बढ़ रहा है। बुधवार को रामपुर के चुनावी रण में सूबे के दो बड़े नेता एक साथ उतरने को थे, लेकिन इनमें से एक दौरा स्थगित हो गया है।

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपना रामपुर (Rampur) दौरा मौसम खराब होने के बाद स्थगित कर दिया है।

अखिलेश यादव ने जारी किया सपा का ‘समाजवादी वचन पत्र’, किए ये वादे

हालांकि योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दौरे को लेकर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बिलासपुर और मिलक सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभाएं होंगी। सपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव रामपुर और स्वार विधानसभा क्षेत्र में नौ स्थानों पर सभा करेंगे।

रामपुरी चाकू को हमने बनाया ओडीओपी, कर रहे धर्म-संस्कृति की रक्षा : सीएम योगी

अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर दो बजे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सोमवार की बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड में आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वह मिलक सुरक्षित क्षेत्र के पटवाई स्थित रामलीला ग्राउंड पुरानी बाजार में जनसभा करेंगे।

Exit mobile version