लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही हैै। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वित्त मंंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) के सम्बोधन के बीच में उन्हें टोक दिया।
दरअसल, सुरेश खन्ना प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को ड्रेस का पैसा सीधे खाते में भेजे जाने के बारे में बता रहे थे इसी दौरान अपनी जगह पर खड़े होकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूछा कि-वो जगह बता दें जहां 1100 रुपए में 2 ड्रेस मिलती हो। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है आप बच्चों को एक हजार रुपए की ड्रेस क्यों नहीं खरीदवा रहे हैं।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने स्कूली बच्चों के ड्रेस की गुणवत्ता की भी बात उठाई। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिया जाने वाली ड्रेस की क्वालिटी ठीक नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि बच्चों को अच्छा कपड़ा दिया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी पूछा कि कहीं सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) स्कीम बंद तो नहीं कर देगी। इस पर सुरेश खन्ना ने जवाब दिया कि न बंद करेंगे, न बंद करने का कोई इरादा है। सुरेश खन्ना ने कहा कि ड्रेस की कीमत पर बहस हो सकती है। हमने पूरी तरह से सोच समझकर निर्णय लिया कि बच्चों को उनके नाप के हिसाब से पोशाक सिलवाने का मौका मिले। इस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा हम क्वालिटी की बात कर रहे हैं नाप की नहीं। नाप अलग चीज है क्वालिटी अलग चीज है। क्वालिटी की बात की जाय तो बेहतर।
विधानसभा के प्रोटेस्ट में अकेले पड़े अखिलेश यादव, आजम खान-राजभर ने बनाई दूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज सदन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और सदन के पटल पर कई अध्यादेश भी रखे जाएंगे।