Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने की मेरी कोई इच्छा नहीं…’, बोले अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

नई दिल्ली। 2 दिसंबर को संसद में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे। अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने फिल्म देखने के सवाल पर मीडिया के सामने अपनी राय रखी है। जब मीडिया ने अखिलेश यादव से पूछा कि क्या आपने फिल्म देखी… इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैंने फिल्म नहीं देखी और न ही मेरी देखने की कोई इच्छा है।”

इसके साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने संभल मामले पर बोलते हुए कहा, “जिस दिन से सदन शुरू हुआ है, उसी दिन से हमारी पार्टी ने संभल को लेकर बात करने की कोशिश की है लेकिन सदन नहीं चला। हमारी मांग अभी भी वही है कि संभल को लेकर हम लोग चर्चा करना चाहते हैं और अपनी बात रखना चाहते हैं क्योंकि अधिकारियों का जिस तरह का व्यवहार है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और वहां की सरकार के इशारे पर मनमानी कर रहे हैं। मनमानी इस हद तक है कि वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी कभी इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकती। हमारा कहना है कि संभल पर चर्चा और बात हो।जिन दोषी अधिकारियों की वजह से वहां पर जानें गई हैं, उत्तर प्रदेश का माहौल खराब हुआ है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भड़के अखिलेश (Akhilesh Yadav ) 

अखिलेश यादव ने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश से जुड़े अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “भारत सरकार खुद को ताकतवर कहती है लेकिन क्या ताकतवर हैं। अगर वो हमारे साधू-संतों की भी हिफाजत नहीं कर सकती है। भारत सरकार को बांग्लादेश में हो रहे मामलों पर कड़ा रूख लेना चाहिए।

संसद में तय हो गई प्रियंका की जगह, सदन में राहुल से रहेगा इतनी सीटों का फासला

वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद वहां नई सरकार में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और जुल्म-ज्यादती, बिगड़ते हालात अति-दुखद और चिंताजनक हैं। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश है। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे और उचित कदम भी उठाए।

Exit mobile version