लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि भाजपा राज में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के कारण प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है। चाहे गुनाहपुर (गोरखपुर) मंडल हो या अन्य मंडल सबमें अपराधों के आंकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार है।
भाजपा राज में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के कारण प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है. चाहे गुनाहपुर (गोरखपुर) मंडल हो या अन्य मंडल सबमें अपराधों के आँकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है.
ये डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार है.#नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2020
इससे पहले अखिलेश ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा डॉक्टर कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़ पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है। उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फंसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा। उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारियों का अन्याय तथा अत्याचार हमेशा नहीं चलता है।