लखीमपुर हिंसा में सियासी रंग चढ़ता जा रहा है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।
इसके बाद अखिलेश बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। घर के पास ही अखिलेश समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर ये सरकार छिपाना क्या चाहती है।
इसी बीच अखिलेश के घर के बाहर भी जमकर बवाल हो गया। अखिलेश के घर के बाहर पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। ये आग गौतमपल्ली थाने के बाहर लगाई गई है और इसी थाने के सामने अखिलेश का घर है।
लखीमपुर जा रही प्रियंका वाड्रा को पुलिस ने लिया हिरासत में
सोमवार सुबह से ही अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी अखिलेश को समझाने भी गए थे।
हालांकि, अखिलेश घर से निकल चुके हैं। सुबह से ही अखिलेश के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उनके घर के बाहर पीएसी की गाड़ियां भी तैनात कर दी गई थीं। साथ ही यूपी पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए थे।