कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है।
सियासी उबाल के बीच लखनऊ में धरने पर बैठे अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है।
अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने पर अड़े थे। पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर उन्होंने अपने आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया था।
हिम्मत है तो छूकर दिखाओ….., यूपी पुलिस से भिड़ी प्रियंका गांधी
अखिलेश ने कहा, ‘सरकार नहीं चाहती कि कोई भी राजनेता वहां जाए। आखिर क्या छिपाना चाहती है सरकार?’ अखिलेश ने आगे कहा, ‘ये सरकार किसानों पर जिस तरह का अत्याचार कर रही है, उस तरह का अत्याचार तो अंग्रेज भी नहीं करते थे। गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को इस्तीफा दे देना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिजनों को 2 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए।