Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘पेपर लीक की तरह ही रेल हादसों का रिकॉर्ड बनाना चाहती है ये सरकार’, झारखंड ट्रेन हादसे पर बोले अखिलेश

UP Assembly By-election

Akhilesh Yadav

लखनऊ। झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai-Howrah Mail) के 18 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि ये सरकार पेपर लीक की तरह ही रेल हादसों पर रिकॉर्ड बनाना चाहती है।

सपा मुखिया (Akhilesh Yadav) ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “ये सरकार रिकॉर्ड बनाना चाहती है रेल हादसों पर… पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाया सरकार ने और अब रेल हादसे… सरकार सिर्फ बड़े दावा करती है। लोगों की जान जा रही है। ऐसे हादसे भविष्य में न हों सरकार कुछ करे इसके ऊपर।”

ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतरे

बता दें कि झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-मुंबई मेल (Mumbai-Howrah Mail)के 18 कोच पटरी से उतर गए। इसमें दो यात्रियों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना में रेलवे कर्मचारी घायलों का रेस्क्यू कर रहे हैं। अबतक करीब 80 फीसदी यात्रियों को घटनास्थल से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है।

झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतरे, दो यात्रियों की मौत

रेलवे एक अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है। बचाव अभियान अभी जारी है। एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है।

सीएम हेमंत सोरेन ने दिए निर्देश

वहीं, इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल घायलों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों तक हर जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का भी निर्देश दिया है।

Exit mobile version