रामपुर। (मुजाहिद खान): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामपुर से साइकिल यात्रा की शुरुआत कर 2022 चुनाव का आगाज़ किया। जन सभा को सम्बोधित कर 11 किलोमीटर साइकिल भी चलाई।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर पहुँचकर सीतापुर जेल में बन्द सांसद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म के घर पहुँच कर उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तंज़ीन फातिमा और उनके परिवार से मुलाक़ात की। और वहां से अखिलेश यादव आज़म खान के परिवार के साथ जनसभा स्थल पहुँचे।
जनसभा में अखिलेश यादव आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा उनके बेटे अदीब आज़म और बहू सिदरा अदीब के साथ शामिल हुए। जनसभा में अखिलेश यादव ज़िंदाबाद, समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद,आज़म खान ज़िंदाबाद के नारों की के गूंज के साथ अखिलेश यादव का रामपुरी टोपी और सिख पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान शहर विधायक तंज़ीन फात्मा और अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित किया और 2022 चुनाव के लिए मौजूदा सरकार का आज़म खान उनके परिवार और समाजवादियों पर उत्पीड़न ज़िक्र करते हुए योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जोश भरा।जबकि मंच पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।
अनुशासनहीनता के चलते बसपा के पूर्व विधायक दूसरी बार पार्टी से निष्कासित
वहीं अखिलेश यादव ने मीडिया से हुई बात में साइकिल रैली रामपुर से शुरू करने पर कहा सबसे ज़्यादा अन्याय रामपुर में हो रहा है समाजवादियों पर आज़म खान और तमाम साथियों पर फर्ज़ी मुक़दमे लगे हैं वो आज हमारे बीच नहीं हैं कहीं न कहीं प्रशासन ने फंसाया है और सरकार के इशारे पर तमाम झूठे मुक़दमे लगे हैं। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है न्यायपालिका से आज़म खान उनके परिवार और समाजवादियों को इंसाफ मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि लगातार समाजवादी पार्टी लड़ रही है और लड़ती रहेगी। साइकिल यात्रा रामपुर से शुरू होकर लखनऊ तक चलेगी और हर जिले और उसकी विधानसभा में होकर चलेगी।
भाजपा विधायक ने विधानसभा में सैनिटाइजर पीकर किया आत्मदाह का प्रयास
मुरादाबाद की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा सब की सीमाएं हैं और रिकॉर्डिंग वगैरह सब जानते हो,सब सच्चाई जानते हो और पत्रकार की भी सच्चाई जानते हो इसलिए लोकतंत्र बचाने के लिए पत्रकार भी आगे आए। अखिलेश यादव ने कहा हमला हमारी सिक्योरिटी पर नहीं हुआ है जिस तरह की तैयारी थी वह हमला हम पर होने को था, अपने ऊपर हमला बताया और आगे भी खतरा बताया।उन्होंने ममता बनर्जी का हवाला देते हुए मुरादाबाद की घटना को एक साज़िशन हमला बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि लिफ्ट की लाइट गई। हम लिफ्ट में 5 मिनट तक फंसे रहे, उसके बाद जो तमाशा हुआ प्रेस के दो लोग कहाँ से आये जो पूरा माहौल बिगाड़ना चाहते थे।
अखिलेश ने कहा सिक्योरटी हम पर भी है और प्रशासन को साफ करना चाहिए कि ज़िम्मेदारी किसकी थी वहां सेक्युरिटी होना चाहिए थी। अखिलेश बोले बहुत खतरा है जैसे जैसे चुनाव आएगा बीजेपी और सरकार के लोग हमला करा देंगे। अखिलेश बोले हमला सिर्फ हमारी सिक्युरिटी पर नहीं हुआ है जिस तरह से तैयारी थी वो हमला हम पर होने को था।
राष्ट्रपति कोविद आज करेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, गंगा आरती में होंगे शामिल
वो पत्रकार ज़रूर रहे होंगे लेकिन जैसे इनका इतिहास बताता है और सरकार जो इनके साथ है वो ये हमला बताता है कि सीधा सीधा अपमानित कर दो इसके लिए हमला था। किसका दबाव था जिसकी वजह से ये सब कुछ किया वो जानते थे कि रामपुर में साइकिल चलेगी मुरादाबाद समाजवादी का गढ़ है यहां से गलत संदेश जाए जिसकी वजह से ये जानबूझकर साजिश रची गई।
अखिलेश ने कहा आप बंगाल में नहीं देख रहे ममता बनर्जी के साथ क्या हो रहा है। वो मुख्यमंत्री नहीं बन जाए जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।इसी तरह हम लोगों पर हमला था।कहा एनआरसी सीएए और अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज हो रहे हैं और पत्रकार सच दिखा दे तो उन पर भी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में लोकतंत्र की गिरावट का सबसे ज्यादा आंकड़ा आया है तो वह भारत का है आप कुछ सच नहीं बोल सकते सच बोलोगे तो जेल भेज दिए जाओगे आंदोलन करोगे तो जेल भेज दिए जाओगे पॉलिटिकल तौर पर जितने मुकदमे दर्ज हो रहे हैं उसकी वजह से ही लोकतंत्र के ग्राफ में नीचे जा रहे है। आप दुनिया में कैसे दिखाओगे की भारत एक लोकतांत्रिक देश है।
उसके बाद अखिलेश यादव ने साइकिल रैली की शुरुआत जौहर यूनिवर्सिटी के पास से शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई अम्बेडकर पार्क तक साइकिल चलाई। जहां शहर में जगह जगह बीच रास्तों में सपाईयों ने फूलों की बौछार कर स्वागत किया। इसके बाद शनिवार को साइकिल यात्रा बरेली के लिए रवाना होगी और शाहजहांपुर,हरदोई,लखीमपुर खीरी,सीतापुर होते हुए 21 मार्च को लखनऊ पहुंचेगी।
आपको बता दे कि अखिलेश यादव अभी जनवरी माह में आज़म खान के परिवार से मिलने रामपुर आए थे।अपने रामपुर दौरे के दौरान अखिलेश ने कहा था कि आजम खां के समर्थन में और जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए सपा पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालेगी। उन्होंने कहा था कि बजट सत्र के बाद सपा साइकिल यात्रा निकालेगी। अब पार्टी ने रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालने की घोषणा की है।साइकिल यात्रा का आगाज रामपुर से इसलिए किया जा रहा है कि सपा को संदेश देना है कि पार्टी पूरी तरह
कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधायक नसीर खान, जिला अध्यक्ष अखिलेश गंगवार के साथ अन्य पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे वहीं जनसभा में सपा के विधायक और सांसद के अलावा बड़ी सँख्या में आसपास के जिलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
जबकि साइकिल रैली का नेतृत्व बिलारी विधायक फहीम इरफान लखनऊ तक करेंगे।