Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान से युवा पीढ़ी ले प्रेरणा : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीयअध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा  कि युवापीढ़ी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्री चंद्रशेखर ने प्रतिज्ञा की थी कि वह कभी अंग्रेजी पुलिस के हाथ नहीं आएंगे। इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में जब वे पुलिस से घिर गए तो उन्होंने अपने पिस्तौल की आखिरी गोली स्वयं पर चला कर अपना संकल्प पूरा किया।

राजस्थान कांग्रेस ‘एकजुट’ नजर आई, एक हेलीकाप्टर में सवार हुए अशोक गहलोत व सचिन पायलट

श्री यादव ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद महान क्रांतिकारी थे। उनमें देशभक्ति और साहस अद्वितीय था। उन्होंने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के साथ मिलकर हिन्दुस्तानी समाजवादी प्रजातंत्र सभा का गठन भी किया था। इसका उद्देश्य भारत की आजादी के साथ भविष्य की प्रगति के लिए समाजवादी सिद्धांतों को लागू करना था।

Exit mobile version