लखनऊ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों को किराया बढ़ाए जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है। सपा अध्यक्ष ने बसों का सफर महंगा करने को भाजपा सरकार के इंवेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालने वाला बताया है।
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर क्या उप्र की भाजपा सरकार इंवेस्टमेंट समिट का खर्चा जनता की जेब से निकालना चाहती है, क्योंकि उन्हें मालूम है न अब तक पिछला निवेश आया है और न अगला आएगा।
अमीरों की पोषक भाजपा ने महंगाई को गरीब व आम जनता की नियति बना दिया है। भाजपा के हटने से ही महंगाई हटेगी।