Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘उन्हें लगा नजूल का मतलब मुसलमानों की जमीन’, अखिलेश यादव ने योगी पर कसा तंज

Akhilesh Yadav

Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नजूल विधेयक को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि यूपी सीएम को लगा कि नजूल का मतलब मुसलमानों की जमीन है।

अखिलेश ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री जी कितने समझदार हैं। उन्हें पता लगा कि नजूल उर्दू शब्द है। उन्हें अधिकारी समझाते रहे कि नजूल का मतलब कुछ और है, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं, नजूल का मतलब मुसलमानों की जमीन है। सोचो, जो व्यक्ति उर्दू शब्द नजूल को लेकर पूरा प्रयागराज खाली करा रहे हैं, गोरखपुर खाली करा रहे। मुझे लगता है कि गोरखपुर में उनका निजी स्वार्थ है या उनके सहयोगी का स्वार्थ है।”

अयोध्या रेपकांड पर अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा

वहीं अयोध्या रेपकांड पर अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, “आप लोग भी सच्चाई जानते हो। बीजेपी चुनाव से पहले साजिश करना चाहती है और उनका लक्ष्य पहले दिन से रहा है कि सपा को कैसे बदनाम किया जाए और खास कर मुसलमान को लेकर उनकी जो सोच है वह अनडेमोक्रेटिक और अनकंस्टीट्यूशनल है।”

सपा चीफ ने कहा कि एक मुख्यमंत्री जो लोकतंत्र में भरोसा नहीं करता है और संविधान पर भरोसा नहीं करता है तो वह योगी नहीं हो सकता है। इस दौरान सपा मुखिया ने तीन घटनाओं का उदाहरण भी दिया। पहला उदाहरण हाथरस, दूसरा गोमतीनगर और तीसरा अयोध्या की घटना का। अखिलेश ने हाथरस की घटना को लेकर कहा कि एक साधु-संत के कार्यक्रम के परमिशन के लिए भाजपा के विधायकों ने लिखा था लेकिन प्रशासन को जो काम जिम्मेदारी से करना चाहिए था वह नहीं किया गया। उसका परिणाम क्या हुआ कि बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।

DNA टेस्ट की मांग गलत कैसे?- अखिलेश (Akhilesh Yadav)

अयोध्या मामला तीसरा मामला है इसमें अगर सपा कहती है कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए तो मुख्यमंत्री आप बताएं कि यह कानून किसका संशोधन है 2023 का, जिसमें यह कहा गया है कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए। अगर 7 साल से ज्यादा किसी की सजा का प्रावधान है तो क्या गलत मांगा और उनके परिवार के लोग कह रहे हैं।

DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए…, अयोध्या रेप केस मामले में बोले अखिलेश यादव

वहां भी पुलिस सच्चाई जानती है पत्रकार भी सच्चाई जानते हैं। पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। वहां पुलिस कहती है क्या हम भी बनारस की तरह किसी के सिर पर सिर मार दें। इन लोगों को हर जगह वोट दिखाई दे रहा है। इसलिए इस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं। ये लोग जितना हारे हैं, जनता इससे भी बुरी तरह हराएगी तभी इनका इलाज हो सकता है।

Exit mobile version