Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बातें चांद पर पहुंचने की और सोच पाताल की…’, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर कसा तंज

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर मंगलवार को यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘योगी बनाम प्रतियोगी छात्र’ हुआ माहौल। आज यूपी के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर जो बात है वो है: ‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’! उन्होंने चलवाया लाठी-डंडा, ‘नौकरी’ नहीं जिनका एजेंडा।

जब भाजपा जाएगी , तब नौकरी आएगी

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ​लिखा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं। भाजपा के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है। छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। जब भाजपा जाएगी । तब नौकरी आएगी।

उन्होंने (Akhilesh Yadav) कहा कि भाजपा के एजेंडे में सिर्फ़ ‘चुनाव’ है और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘तनाव’ है। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। जब भाजपा जाएगी ।तब नौकरी आएगी।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ​लिखा कि बातें चांद पर पहुंचने की और सोच पाताल की, अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की। अभ्यर्थी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! जब भाजपा जाएगी।
तब नौकरी आएगी।

हिंदू ऑफिसर्स नाम से IAS अधिकारी ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप, सरकार ने कर दिया सस्पेंड

उन्होंने कहा कि क्या अलग-अलग दिन हो रहे चुनावों में भी भाजपा नॉर्मलाइज़ेशन का फ़ार्मूला लगाएगी? अभिभावक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। जब भाजपा जाएगी ।तब नौकरी आएगी।

Exit mobile version