Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी के मंदिर पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- ये तो उनसे भी आगे निकले….

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंदिर ( Yogi’s temple) में पूजा-अर्चना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है।

मंदिर में सीएम योगी की तस्वीर बनाकर उनकी पूजा करने को लेकर अखिलेश यादव ने ईश्वर और योगी को एक ही तराजू में खड़ा कर दिया। इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, ये तो उनसे भी दो कदम आगे निकले। अब सवाल ये है कि पहले कौन?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या गोरखपुर हाईवे पर बनाया गया है। योगी का यह मंदिर उनके प्रचारक ने बनवाया है। अब इसके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। विशेष बात यह है कि यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है जहां कभी भगवान श्रीराम के वनवास जाने पर उनके अनुज भरत ने भाई की खड़ाऊं रखी थी। इस स्थान का काफी महत्व है। आसपास के इलाकों से लोग मंदिर देखने आ रहे हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। सुबह शाम यहां आरती हो रही है। प्रसाद चढ़ाया जा रहा है।

‘अखिलेश सरकार नहीं तो क्या हुआ, गाड़ी के साथ फूंक दूंगा’, सपा नेता ने दी धमकी

योगी आदित्यनाथ की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर ( Yogi’s temple)  बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा कि जिन्होंने भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाया है, हमने उनका मंदिर बनवाया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से वह बेहद प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किए हैं उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान हासिल कर लिया है। इसीलिए उनके मन में मुख्यमंत्री का मंदिर बनाने का विचार आया।

Exit mobile version