लखनऊ। सीबीआई (CBI) ने खनन घोटाला मामले (Mining Scam Cases) में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नोटिस भेजा था, सीबीआई ने अखिलेश को बतौर गवाह बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, अखिलेश यादव आज यानी गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज सीबीआई (CBI) के सामने पेश नहीं होंगे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें 21 फरवरी को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया था। जिसमें अखिलेश को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
बता दें कि हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित मामले में जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य समेत कई लोक सेवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
अखिलेश यादव को CBI ने थमा नोटिस, इस दिन होंगे पेश
एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया। इसी एफआईआर के संबंध में अखिलेश को सीबीआई ने तलब किया है।