लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने जनसभाओं से दूरी बनाते हुए सीधे जनता तक जाने का प्लान बनाया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक मई को मेट्रो में सफर कर उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगने उतरेंगे।
समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर एक मई को लखनऊ मेट्रो में सफर कर प्रचार करेंगे। इस दौरान वह मेट्रो में बैठ कर मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक जाएंगे।
निकाय चुनाव से पहले सपा को झटका, अजय त्रिपाठी और सुमन सिंह बीजेपी में शामिल
इस दौरान वह मेयर उम्मीदवार वंदना मिश्रा समेत अन्य उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांगेंगे। अगले दिन दो मई को अखिलेश (Akhilesh Yadav) लखनऊ की सड़कों पर रोड शो करेंगे। इसको लेकर पार्टी तैयारी कर रही है।