Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2024 लोकसभा चुनाव प्रचार का गाजीपुर से भरेंगे हुंकार अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज होने लगी है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 9 फरवरी को गाजीपुर में विशाल जनसभा कर चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने गाज़ीपुर के लुटावन महाविद्यालय आएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

2022 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव की पूर्वांचल के गाज़ीपुर में यह पहली जनसभा होगी। सपा नेताओं का दावा है कि वह इस जनसभा के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। पूर्वांचल के साथ ही प्रदेश और देश को एक बड़ा संदेश देने का काम करेंगे।

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और रालोद ने मिलकर यहां बीजेपी को हराया था, और 2022 विधानसभा चुनाव में भी ओमप्रकाश राजभर के साथ मिलकर सपा ने यहां की सातों विधानसभा सीटें जीती थीं।

वहीं 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक जनसभा को संबोधित किया था। माना जा रहा है कि बीजेपी की इस रणनीति के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत पूर्व मंत्री की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के कार्यक्रम के ठीक तीन सप्ताह बाद अखिलेश यादव गाज़ीपुर से जनसभा करेंगे।

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे बाबर आजम, जहां खेल रहे थे वहीं हुआ धमाका

सपा विधायक डॉ। बीरेंद्र यादव ने दावा किया है कि नड्डा और योगी की जनसभा से बहुत ज्यादा भीड़ हमारी जनसभा में होगी। हालांकि उन्होंने पुराने साथी रहे ओमप्रकाश राजभर के साथ न रहने पर कहा कि सपा अकेले ही मजबूत है।

Exit mobile version