बेरोजगारी, तेल की बढ़ती कीमतों, किसान कानून और अन्य कई मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज केंद्र और योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ साइकिल यात्रा निकालेंगे।
इस विरोध-प्रदर्शन की कमान खुद अखिलेश यादव संभालेंगे। वह लखनऊ में पार्टी हेडक्वॉर्टर से अपनी साइकिल पर निकलेंगे और जनेश्वर मिश्रा पार्क की तरफ बढ़ेंगे।
पहले कोरोना ने छीन लिया पति, फिर देवर ने किया रेप, उसके बाद……
उनकी पत्नी डिंपल यादव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी, जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के तहसील स्तर तक निकाली जाएगी। बुधवार को समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा था कि यह यात्रा सभी जिलों में 5 से 10 किलोमीटर तक निकाली जाएगी। सपा नेता जनेश्वर मिश्रा की 89वीं जयंती के मौके पर यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।