Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लिखा पत्र, दरोगा भर्ती मामले में उठाए सवाल

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दरोगा भर्ती मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को पत्र लिखा है। इसमें भर्ती के दौरान की गई गड़बड़ियों का विस्तृत ब्यौरा भी दिया है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने मांग की है कि 2021 की दरोगा भर्ती प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सवाल किया है कि छह राज्यों में ब्लैक लिस्ट फर्म एनएसईआईटी को भर्ती परीक्षा कराने का टेंडर क्यों दिया गया?

यही कम्पनी 2017 उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती में भी गड़बड़ी कर चुकी है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी व सेन्टर मालिक पकड़े गए। एसटीएफ ने जिन सेंटरों को बैन किया। उन्हें ही दोबारा परीक्षा केंद्र कैसे बना दिया गया?

ब्रजेश पाठक और एसीएस अमित मोहन में खीचतान

पत्र में आरोप लगाया गया है कि दो माह पहले पीईटी परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों के 100 में से महज 15, 20, 35 नंबर थे। उन अभ्यर्थियों ने दो माह बाद होने वाली दरोगा भर्ती परीक्षा में 160, 154, 153, 150 तक सही प्रश्न हल किए।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने जिक्र किया है कि तमाम अभ्यार्थियों के साथ जातिगत गड़बड़ी भी की गई है। अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की लिस्ट में कई पिछड़ी व सामान्य जाति के अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं।

Exit mobile version