Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिल्कीपुर में वोटर्स के आईडी कार्ड चेक कर रही पुलिस…, अखिलेश का बड़ा आरोप

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है। यहां सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे।

इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,’चुनाव आयोग तुरंत इस पर संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।’

मतदान समाजवादी पार्टी के पक्ष में: अजीत प्रसाद

मिल्कीपुर के सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, ‘मतदान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है, लेकिन कुछ शरारती तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां की पुलिस भी मतदाताओं पर समाजवादी पार्टी को वोट न देने का दबाव बना रही है, लेकिन मिल्कीपुर की जनता हमें ही वोट दे रही है। मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि हमारे एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।’

मुख्य रूप से इस उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है। बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ रही है। कांग्रेस इस सीट पर अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित इस सीट पर 3,70,829 वोटर्स 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

‘वो स्वार्थी है…’, दिल्ली में वोटिंग के बीच केजरीवाल पर आया अन्ना हजारे का बयान

उपचुनाव के लिए कुल 1,92,984 पुरुष मतदाता, 1,77,838 महिला मतदाता और सात थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं। विधानसभा क्षेत्र में 4,811 पहली बार मतदान करने वाले मतदाता हैं। चुनाव के लिए 255 पोलिंग सेंटर और 414 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 210 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और 25 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी। मतदान सिविल पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की सहायता से कराया जाएगा।

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील हैं। तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर भी उपचुनाव जारी है। यहां सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है।

Exit mobile version