Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सीएम योगी ने बता दिया होगा गाड़ी कहां पलटनी है…’, अतीक अहमद पर बोले अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav's big statement on Atiq Ahmed

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) है, जो कि गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब उसे साबरमती जेल उत्तर प्रदेश लाएगी। इसके लिए पुलिस की एक टीम गुजरात गई है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अतीक अहमद को यूपी लाए जाने पर बड़ा बयान दिया है।

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि सीएम योगी ने बता बता दिया होगा कि उन्हें (पुलिस) गाड़ी कहां पलटनी है। इसी क्रम में विकास दुबे प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी बड़ा सवाल है कि गाड़ी कैसे पलटी। लेकिन यदि गूगल और अमेरिका की मदद लें तो पता चल जाएगा। उनके पास पूरा रिकार्ड है।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है अतीक

25 जनवरी 2005 को हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। गवाही से रोकने के लिए 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल को अगवा किया गया था और जिसके बाद उमेश पाल ने कोर्ट में अपने बयान बदल दिए थे। अपहरण कर जबरन बयान दिलवाने के मामले में उमेश पाल ने 1 साल बाद यानी साल 2007 में धूमनगंज थाने में अतीक अहमद अशरफ और दिनेश पासी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी।

इसी मामले में उमेश पाल की लगातार गवाही चल रही थी और 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल जब अपनी गवाही पूरी कर घर लौटे रहे थे, इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल अपहरण कांड में कोर्ट ने 17 मार्च 2018 को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जबकि 28 मार्च को MP-MLA कोर्ट अतीक अहमद के साथ ही बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ और उसके करीबी दिनेश पासी को लेकर फैसला सुनाएगी।

अतीक अहमद को इस रूट से लेकर प्रयागराज पहुंचेगी पुलिस, लगेगा 24-25 घंटे का समय

उमेश पाल की मां ने अतीक अहमद पर आरोप लगाया कि उसी की प्लानिंग के तहत उनके बेटे की हत्या की गई। पुलिस इसी मामले में जांच के लिए अतीक अहमद को यूपी ला रही है।

Exit mobile version