Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव का पलटवार, मुख्यमंत्री योगी लाल टोपी से क्यों डरते हैं?

अखिलेश यादव Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर पलटवार किया है। उन्होंने सपा कार्यालय में कहा कि मुख्यमंत्री योगी लाल टोपी से क्यों डरते हैं? उनकी खुद की तस्वीर है लाल टोपी लगाए हुए।

कनाडा ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से दो करोड़ के अतिरिक्त खुराक मांगा

वहीं, अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम के शुभारंभ पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने तो लखनऊ के स्टेडियम का नाम भगवान विष्णु के नाम पर रखा था। भगवान के आगे किसी नेता का नाम नहीं हो सकता, लेकिन उन्होंने उसका भी नाम बदल दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हट जाओ हम नौ महीने में एक और स्टेडियम बना देंगे। बता दें कि मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा (सर्वाधिक दर्शक क्षमता) स्टेडियम है।

प्रदेश सरकार के बजट पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार का विदाई बजट है। इसमें न तो छात्रों को लैपटॉप और डाटा देने की बात कही गई है और न भाजपा द्वारा चुनावी वादों को पूरा किया गया है। वहीं, प्रदेश में अपराध बढ़ने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर कितने मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने खुद पर लगे मुकदमें वापस ले लिए हैं?

Exit mobile version