उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश पर तंज किया है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को दो ट्वीट कर लिखा है कि जिस तरह उप्र के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है। ये एक नैतिक अपराध है। सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।
यूपी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, अफ़वाह फैलाने वालों पर एनएसए के तहत हो कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता ….— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2021
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “यूपी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, अफ़वाह फैलाने वालों पर एनएसए के तहत हो कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ… वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से, मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता…”
बाहुबली मुख्तार अंसारी RT-PCR टेस्ट में भी निकला पॉजिटिव
जिस तरह उप्र के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है. ये एक नैतिक अपराध है. अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं।
सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2021
राहुल का सरकार पर तंज, कहा- लड़ाई कांग्रेस से नहीं कोरोना के खिलाफ है
इससे पहले ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है, “जिस तरह उप्र के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वो बेहद दुखद है। और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है। ये एक नैतिक अपराध है। अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं। सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।”