Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से….

akhilesh yadav

akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश पर तंज किया है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को दो ट्वीट कर लिखा है कि जिस तरह उप्र के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है। ये एक नैतिक अपराध है। सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “यूपी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, अफ़वाह फैलाने वालों पर एनएसए के तहत हो कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ… वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से, मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता…”

बाहुबली मुख्तार अंसारी RT-PCR टेस्ट में भी निकला पॉजिटिव

राहुल का सरकार पर तंज, कहा- लड़ाई कांग्रेस से नहीं कोरोना के खिलाफ है

इससे पहले ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है, “जिस तरह उप्र के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वो बेहद दुखद है। और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है। ये एक नैतिक अपराध है। अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं। सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।”

Exit mobile version