समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साढ़े चार साल में ‘काम दमदार’ कटाक्ष करते हुए कहा कि आज किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से परेशान है। इससे यही लगता है कि अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित दमदार बनाम दुमदार की समस्या पर होगा। जनता महंगाई, अत्याचार से भी परेशान है।
जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार’ बनाम ‘दुमदार’ की समस्या पर होगा। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/r3VDb9htyY
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2021
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोली- फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ
अखिलेश यादव ने सुबह दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार’ बनाम ‘दुमदार’ की समस्या पर होगा।
चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के
नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है:
ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास#झूठ_का_फूल— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2021
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार। जिसका सच है ‘ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास।