Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षर पटेल 12 मार्च को बेंगलुरु में खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच

भारत और श्रीलंका

भारत और श्रीलंका

नई दिल्ली| भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच (second test match) से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) की टीम में वापसी हुई है। वहीं कुलदीप यादव को बिना मैच खिलाए टीम से बाहर कर दिया गया है। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा।

अक्षर पटेल (Akshar Patel)  पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिसके चलते वह पहला टेस्ट ( first test ) नहीं खेल पाए थे। क्रिकबज की खबर के मुताबिक, अक्षर मोहाली टेस्ट के दौरान रविवार, 6 मार्च को भारतीय टीम के साथ जुड़ गए थे। मोहाली में कुलदीप यादव को अक्षर के बैकअप ऑप्शन के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था।

India ने Sri Lanka को हराया और Pakistan के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

टीम मैनेजमेंट का मानना है कि टीम को 3 बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत नहीं है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा सौरभ कुमार और अक्षर पटेल (Akshar Patel)  भी हैं। वहीं, आर अश्विन और जयंत यादव भी टीम में शामिल हैं।

22 फरवरी को BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। तब बोर्ड ने कहा था कि अक्षर पटेल (Akshar Patel)  अभी रिहैब में हैं और पहले टेस्ट में चयन के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे। दूसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उनकी जांच की जाएगी।

टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, खेल से पहले मार्श और वॉर्न को श्रद्धांजली दी

अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद स्ट्रेस रिएक्शन की वजह से वह मैदान से बाहर थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनको टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। अब अक्षर पटेल (Akshar Patel) पूरी तरह से फिट है और बेंगलुरु टेस्ट में उनको जयंत यादव की जगह प्लेइंग-XI में खेलते भी देखा जा सकता है।

Exit mobile version